Jul 23, 2024, 03:11 PM IST

Olympics में पदक जीतने के बाद मेडल क्यों चबाते हैं एथलीट?

Mohd Sabir

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है. 

इस बीच जानते हैं कि एथलीट्स या प्लेयर्स पदक जीतने के बाद उसे चबाते क्यों हैं. 

दरअसल, ओलंपिक में आपने देखा होगा कि एथलीट पदक जीतने के बाद उसे दांतों से चबाते हैं.

हालांकि ऐसा सिर्फ ओलंपिक में नहीं होता है, बल्कि एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स या अन्य गेम्स में भी ऐसा देखा गया है. 

बता दें कि ओलंपिक इतिहास में करीब 1912 से पहले शुद्ध सोने का मेडल दिया जाता था. लेकिन बाद में सोने का पदक देना बंद कर दिया गया था. 

साल 1912 से पहले माना जाता था कि एथलीट सोने के मेडल की गुणवत्ता चेक करने के लिए उसे चबाते हैं. 

लेकिन जब सोने के मेडल देना बंद कर दिए गए, तो कहा जाने लगा कि एथलीट अपनी मेहनत और जोश दिखाने के लिए ऐसा करते हैं. 

वहीं ओलंपिक की वेबसाइट के अनुसार, एथलीट मेडल को सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए दांतों चबाते हैं. 

जब एथलीट्स मेडल लेकर पोडियम पर खड़े होते हैं, तब फोटोग्राफर एथलीट्स से फोटो खींचने के लिए इस तरह का पोज देने को कहता है.