Jul 24, 2024, 11:40 PM IST

इस खास चीज से बना है पेरिस ओलंपिक का मेडल

Kunal Kishore

पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को हाना है, जो 11 अगस्त तक चलेगा.

ओलंपिक 2024 में लगभग 2600 मेडल दिए जाएंगे.

विनर एथलीट्स के लिए इस बार खास मेडल तैयार किया गया है.

पेरिस ओलंपिक के हर मेडल में हेक्सागॉन आकार के एफिल टॉवर के लोहे का 18 ग्राम का टुकड़ा जड़ा गया है.

एफिल टॉवर के नवीनीकरण और मेंटेनेंस के दौरान इकट्ठा किए गए संग्रह में से इन टुकड़ों को ओलंपिक मेडल में लगाया गया है.

फ्रांस के चौमेट ज्वेलरी हाउस ने पेरिस ओलंपिक के मेडल्स को डिजाइन किया है.

ओलंपिक 2024 के मेडल को इसलिए हेक्सागॉन आकार दिया गया है क्योंकि इसके 6 बिंदु फ्रांस के नक्शे को दिखाते हैं.