Sep 10, 2024, 08:10 PM IST

Paralympics 2024 के मेडलिस्ट पर होगी पैसों की बरसात 

Mohd Sabir

पेरिस पैरालंपिक 2024 का आगाज 28 अगस्त को हुआ था और इसका समापन 8 सितंबर को हुआ. 

इस बार पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने काफी दमदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 29 मेडल अपने नाम किए हैं. 

हालांकि दमदार प्रदर्शन के बाद खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर राशि देने का ऐलान किया है.

बता दें कि पैरालंपिक 2024 में गोल्ड जीतने वाले सभी 7 खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये की इनाम राशि मिलेगी. 

वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले मेडलिस्ट को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

हालांकि सभी 13 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 30 लाख रुपये देने की घोषणा की है. 

इसके अलावा मिक्स्ड टीम इवेंट में तीरंदाज शीतल देवी को 22.5 लाख रुपये एक्स्ट्रा धनराशि मिलेगी.  

भारत ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में कुल 19 पदक जीते थे, लेकिन इस बार भारत ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.