Nov 8, 2023, 04:05 PM IST

प्रो कबड्डी लीग इतिहास की सबसे यादगार रेड

DNA WEB DESK

प्रो कबड्डी लगी के 10वें साजन का आगाज 2 दिसंबर से होने जा रहा है. 

जैसे-जैसे पीकेएल 2023 की ओर तेजी से वक्त बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर उत्साह भी उतनी बढ़ रही है. 

आइए पीकेएल 2023 से पहले जानते हैं कि प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे यादगार रेड कौनसे हैं?

इस लिस्ट में पहला नाम परदीप नरवाल का है. उन्होंने पीकेएल इतिहास में कुछ ऐसा किया था, जो कोई भी सोच नहीं सकता है.

परदीप उर्फ डुबकी किंग ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे छह डिफेंडर्स को आउट कर दिया था, जिसके बाद उन्हें एक ही रेड में 8 अंक मिले थे.

इसके बाद काशीलिंग अडके का नाम हैं. उन्होंने एक चमत्कार किया और हारे हुए मुकाबलें में अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

दरअसल, काशीलिंग की टीम चार अंकों से पिछड़ रही थी, जिसके बाद उन्होंने ऐतिहासिक सुपर रेड लगाया और अपनी टीम को 29-28 से जीत दिलाई. 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अजय ठाकुर हैं. उन्होंने एक ऐसे समय पर सुपर रेड लगाया, जहां किसी भी खिलाड़ी के पसीने छूट जाते. इस तरह उन्होंने हारे हुए मैच में जीत दर्ज करवाई थी. 

अजय ने ये कारनामा तब किया, जब मैच में सिर्फ 30 सेकंड का खेल बचा था और उनकी टीम एक अंक पीछे थी. ऐसे में अजय ने 5 सेकंड में सुपर रेड लगातर 3 अंक अर्जित किए थे.