Oct 26, 2023, 04:12 PM IST

प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे ज्यादा सुपर रेड करने वाले ये पांच रेडर

DNA WEB DESK

कई लोग सोचेंगे कि प्रो कबड्डी लीग में यह सुपर रेड्स क्या होता है. 

प्रो कबड्डी लीग में एक सुपर रेड तब अर्जित होता है, जब एक रेडर को तीन या उससे अधिक अंक मिलते हैं.

जैसे कि पीकेएल में रेडर को एक मैच में कुल 3 अंक मिले, तो वो तीन अंक से एक सुपर रेड बन जाता है.

आज हम आपको ऐसे ही पीकेएल इतिहास के पांच रेडर के बारे में बताएंगे, जिनके पास सबसे ज्यादा सुपर रेड्स हैं.

पीकेएल से दिग्गज रेडर प्रदीप नरवाल के नाम सबसे ज्यादा सुपर रेड है. उन्होंने 131 मैचों में कुल 64 सुपर रेड अपने नाम किए हैं.

पीकएल के स्टार रेडर मनिंदर सिंह का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 101 मैचों में कुल 31 सुपर रेड अपने नाम किए.

कबड्डी स्टार पवन सहरावत ने 104 मैचों में 29 सुपर रेड है और पवन ऐसा करने वाले तीसरे रेडर है. 

रिशांक देवाडिगा ने 122 मैचों में कुल 25 सुपर रेड अपने नाम किए और ऐसा करने वाले चौथे रेडर हैं. 

कबड्डी के दिग्गज स्टार राहुल चौधरी भी इस लिस्ट में शामिल है. राहुल ने 129 मैचों में कुल 24 सुपर रेड अपने नाम किए हैं.