Dec 26, 2023, 11:10 AM IST

इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड

Smita Mugdha

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. मास्टर ब्लास्टर ने 664 मैच खेले हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर माहेला जयवर्धने हैं जिन्होंने कुल 652 मैच खेले हैं.

कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 594 मैच खेले हैं और वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 

चौथे नंबर पर भी श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 586 मैच खेले हैं.

पांचवें नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने 560 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है जिन्होंने 538 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. 

सातवें नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं जिनके नाम 524 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड है. 

आठवें नंबर पर जैक कालिस हैं जिन्होंने अपने करियर में कुल 519 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. 

नौवें नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने अपने अब तक के करियर में 518 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल लिए हैं. आगे यह संख्या और बढ़ेगी. 

10वें नंबर पर टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने अपने करियर में 509 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.