Jul 25, 2023, 12:03 PM IST

Ashwin ने तोड़े एक के बाद एक ये रिकॉर्ड, कुंबले और हरभजन को छोड़ा पीछे

DNA WEB DESK

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी खूब धमाल मचाया है. 

अश्विन ने पहले टेस्ट के दौरान शेन वॉर्न से लेकर जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड को तोड़ा था और दूसरे टेस्ट के दौरान भी उनका जलवा जारी रहा. 

अश्विन का कद भारतीय गेंदबाजी ब्रिगेड में और बड़ा हो गया है और वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट लिए, और इसके साथ ही दो रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. 

अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड जंबो अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज था. 

वहीं अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

अश्विन ने अब हरभजन सिंह की जगह ले ली है, जिनके नाम 711 विकेट हैं. अश्विन के खाते में अब 712 विकेट हो चुके हैं. 

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड 956 विकेटों के साथ अनिल कुंबले के नाम पर है.