Dec 31, 2023, 01:18 PM IST

Test में शुभमन गिल से अच्छी बैटिंग करते हैं आर अश्विन? देखें आंकड़े

Mohammad Sabir

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 

इस सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम कर लिया है. 

वहीं भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. 

क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल से काफी अच्छे आंकड़े आर अश्विन के हैं?

जी हां, टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती 35 पारियों में बॉलिंग ऑलराउंडर आर अश्विन के बल्लेबाजी आंकड़े शुभमन गिल से काफी बेहतर हैं.

वहीं बात करते हैं कि शुभमन गिल और आर आश्विन के टेस्ट आंकड़े कैसे हैं?

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 19 मैचों की 35 पारियों में 994 रन बनाए हैं.

वहीं आर अश्विन की बात करें तो, उन्होंने अपने शरुआती 35 पारियों में कुल 1006 रन बनाए थे. 

अश्विन टेस्ट में गिल से शरुआती 35 पारियों की तुलना में कुल 12 रन आगे हैं. इसी वजह से अश्विन के बल्लेबाजी आंकडे गिल से अच्छे हैं.