Nov 30, 2023, 07:59 AM IST

टीम इंडिया के दोबारा कोच बने राहुल द्रविड़, सैलरी सुन होश उड़ जाएंगे

DNA WEB DESK

टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया गया है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप तक बड़े बदलाव नहीं चाहता है.

ऐसी खबरें भी हैं कि खुद कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि राहुल द्रविड़ ही कोच रहें क्योंकि उनके निर्देशन में ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा है.

कई आईपीएल फ्रेंचाइजी भी राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ना चाहती थीं लेकिन BCCI द वॉल को मनाने में कामयाब रही है. 

सूत्रों का कहना है कि इस कार्यकाल में राहुल द्रविड़ की सैलरी में भी अच्छा इजाफा किया गया है क्योंकि आईपीएल से जुड़ने पर 2 महीने में उनकी अच्छी कमाई हो सकती थी.

राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर 10 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. खबर है कि इसे बढ़ाया गया है. 

माना जा रहा है कि बोर्ड राहुल द्रविड़ की कार्यशैली और प्रदर्शन से खुश है और आईपीएल ऑफर को देखते हुए उनकी सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया गया.

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाए जाने की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि टीम के सीनियर और जूनियर दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है.

बतौर कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की बात करें तो टीम उनके निर्देशन में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची है.

1O साल से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है और अब राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा  के सामने टी20 वर्ल्ड कप जीतने की चुनौती है.