Feb 28, 2024, 04:42 PM IST

नंबर 10 और 11 पर बैटिंग करते हुए खिलाड़ियों ने जड़ा शतक, टूटा 78 साल पूराना रिकॉर्ड

Mohammad Sabir

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और बदौड़ा के बीच खेला गया था. 

इस मैच में नंबर 10 और नंबर 11 पर बल्लेबाजी कर रहे दो खिलाड़ियों ने शतक लगा दिया है. 

जी हां, मुंबई के दो खिलाड़ियों ने नंबर 10 और 11 पर खेलते हुए शतक जड़ दिया है. 

मुंबई के गेंदबाज तिषार देशपांडे और तनुश कोटियान ने नंबर 10 और 11 पर खेलते हुए शतक लगाया है. 

जिसके बाद रणजी का 78 साल पूराना रिकॉर्ड भी टूट गया है. 

वहीं तनुश ने नंबर 10 पर खेलते हुए 129 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए. 

तुषार देशपांडे ने नंबर 11 पर खेलते हुए 129 गेंदों में 123 रन बनाए. 

हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने 78 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

इससे पहले ये कारनामा साल 1946 में चंदू सरवटे और शूते बैनर्जी ने किया था.