Aug 27, 2024, 06:52 PM IST

एक चीटिंग कैसे बन गई आर्ट? जानें Reverse Swing गेंद का इतिहास

Mohd Sabir

क्रिकेट में गेंदबाजों का अहम हथियार रिवर्स स्विंग गेंद ही होती है और ये बॉलिंग की एक खास तकनीक है. 

इस तकनीक से गेंदबाज पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग करवाते हैं, जिससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि रिवर्स स्विंग का इतिहास कैसा है और ये कब और कहां से आई है. 

दरअसल, रिवर्स स्विंग गेंद खेल के 30 ओवर पुरानी गेंद से होना शुरू होती है. 

रिवर्स स्विंग करवाने के लिए गेंद की एक तरफ खुदरा रखा जाता है और दूसरी तरफ चिकना रखा जाता है. 

अगर गेंदबाज को रिवर्स स्विंग कराना है, तो उसे गेंद बल्लेबाज के करीब फेंकनी पड़ती है. 

रिवर्स स्विंग तकनीक का इस्तेमाल पाकिस्तान के मुदस्सर नजर ने पहली बार किया था, जिसके बाद कई पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इसे अपना लिया. 

हालांकि रिवर्स स्विंग की वजह से पाकिस्तान पर चीटिंग का आरोप भी लग चुका है. 

पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ रिवर्स स्विंग बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ दिए थे. 

इसी वजह से इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर बईमानी का आरोप लगाया था. लेकिन उसके बाद जब इंग्लैंड के गेंदबाज इस तकनीक का इस्तेमाल करने लगे, तो उन्होंने इसे कला का नाम दे दिया गया.