Aug 24, 2024, 11:38 AM IST

बैट पर स्टिकर लगाने का कितना पैसा लेते हैं Rohit Sharma?

Mohd Sabir

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. 

हालांकि रोहित वनडे और टेस्ट में बतौर कप्तान अभी भी टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. 

रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल दिलाया है और टीम को चैंपियन बनाया है. 

लेकिन आज हम उनके बल्ले की बात करने जा रहे हैं, क्या आपको पता है कि रोहित अपने बैट पर स्टिकर लगाने के कितने रुपये लेते हैं. 

आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा अपने बैट पर कौनसा स्टिकर लगाते और कितने रुपये लेते हैं. 

रोहित अपने बैट पर 'CEAT' कंपनी का स्टिकर लगाते हैं. कंपनी और रोहित के बीच ये डील 2015 में हुई थी. 

'CEAT' कंपनी रोहित शर्मा को अपने बैट पर स्टिकर लगाने के लिए 4 करोड़ रुपये सालाना देती है. 

रोहित और 'CEAT' कंपनी के बीच हर 3 साल में डील होती रही है, जिसके लिए रोहित ने कुल 12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.