Oct 18, 2023, 10:53 AM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में साउथ अफ्रीका हुई उलटफेर का शिकार

DNA WEB DESK

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में  15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया था.

इस मैच में नीदरलैंड्स ने 38 रनों से शानदार जीत दर्ज की है और वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर किया है.

इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका आईसीसी इवेंट्स में कई बार उलटफेर का शिकार हुई है. 

साउथ अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 1999 में जिम्बाब्वे ने 38 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. 

आज आपको बताएंगे कि साउथ अफ्रीका आईसीसी इवेंट्स में किन टीमों के सामने हारकर उलटफेर का शिकार हुई.

इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2007 में बांग्लादेश ने 67 रनों से अफ्रीका को शिकस्त दी, जिसके बाद टीम को एक बार फिर बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. 

बांग्लादेश ने अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी 21 रनों से हराया था. 

इसके अलावा टीम को नीदरलैंड्स ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी हराया था और एक बड़ा उलटफेर किया था. 

इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.