Apr 24, 2023, 05:16 PM IST

सचिन तेंदुलकर ने करियर में कई बार बदला जर्सी नंबर, बेजान दारूवाला से भी है खास कनेक्शन

Krishna Bajpai

सचिन के रिकॉर्ड के पीछे उनके जर्सी नंबर की दिलचस्प कहानी भी है. उन्होंने 33, 99 और 10 नंबर की जर्सी पहनी है. 

सचिन पहले 10 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे लेकिन टेनिस एल्बो की चोट के बाद सही होकर उन्होंने एस्ट्रॉलजर बेजान दारूवाला की सलाह पर कुछ दिन 33 नंबर की जर्सी पहनी.

सचिन ने इसके बाद 99 नंबर की जर्सी भी पहनी लेकिन फिर कुछ दिनों बाद ही वह अपनी पुरानी दस नंबर की जर्सी पर स्विच कर गए थे. 

सचिन का दस नंबर की जर्सी से विशेष लगाव रहा. उन्होंने अपने सबसे बड़े रिकॉर्ड्स दस नंबर की जर्सी में भी बनाए. 

सचिन तेंदुलकर ने 10 नंबर की जर्सी में ही अपने करियर की सबसे लंबी पारी भी खेली थी.

सचिन के संन्यास के बाद पहले जर्सी का नंबर शार्दुल ठाकुर को दिया गया था लेकिन फिर विवाद और फैंस की मांग पर बीसीसीआई ने दस नंबर की जर्सी को भी सचिन के साथ रिटायर करने का ऐलान कर दिया था.