May 20, 2024, 12:41 PM IST
जब एक हाथ में प्लास्टर और दूसरे हाथ से की बैटिंग, पाकिस्तान को जिता दिया था टेस्ट
Mohd Sabir
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो क्रिकेट को दिलो-जान से ज्यादा चाहते हैं.
सिर्फ फैंस ही नहीं क्रिकेटर भी अपनी जान की परवा न करते हुए देश के लिए क्रिकेट खेलते रहते हैं.
आज आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जिसके एक हाथ में प्लास्टर था और दूसरे हाथ से बैटिंग की है.
जी हां, पाकिस्तान के सलीम मलिक ने ये कारनामा किया है और अपने देश की जीत के लिए बहुत दर्द सहा है.
दरअसल, वेस्टइंडीज ने साल 1886-87 में पाकिस्तान का दौरा किया था.
तभी एक टेस्ट मैच में पूर्व दिग्गज सलीम खान का हाथ टूट गया था और उनके हाथ पर प्लास्टर करवाया गया था.
लेकिन प्लास्टर के बाद भी सलीम बैटिंग के लिए मैदान पर आए और एक हाथ से बैटिंग की थी.
उन्होंने पहले कुछ देर राइट हेंडेड बैटिंग की, फिर उन्होंने लेफ्ट हेंडेड बैटिंग की थी.
सलीम ने एक हाथ से 14 गेंदों का सामना किया और 3 रन भी बनाए.
वहीं सलीम की मेहनत काम आई और पाकिस्तान ने इस मैच को 186 रन से जीता था.
Next:
टीम इंडिया में डेब्यू से पहले इस देश के लिए क्रिकेट खेलते थे Zaheer Khan
Click To More..