Oct 23, 2024, 08:51 PM IST

पाकिस्तान में जन्मे इस खिलाड़ी ने टी20 में रोहित शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड

Rahish Khan

टी20 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने इतिहास रच दिया. उसने गाम्बिया (Gambia) के खिलाफ 344 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले नेपाल ने एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ टी20 में 314 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने अपने स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की बदौलत बनाया है.

टी20 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने इतिहास रच दिया. उसने गाम्बिया (Gambia) के खिलाफ 344 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया.

रजा ने 43 गेंद पर 133 रन ठोक डाले. इनमें 7 चौके और 15 छक्के शामिल हैं.

सिकंदर रजा ने भारत के रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

रजा ने 33 गेंद पर सबसे तेज सेंचुरी लगाई. जबकि रोहित और मिलर के नाम 35 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

इसी के साथ रजा ICC की फुल मेंबर्स टीमों में सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

सिकंदर रजा मूल रूप से पाकिस्तान के हैं. उनका जन्म वर्ष 1986 में सियालकोट में हुआ था.

सिकंदर जब 16 साल के थे तो उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर जिम्बाब्वे चला गया था.