भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
16 मई को इस बात का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि वह 6 जून को कुवेत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर मैच के बाद संन्यास ले लेंगे.
इस बीच हम आपको सुनील छेत्री की प्रेम कहानी के प्यार में बताएंगे. आइए जानते हैं कि उनकी पत्नी कौन हैं और उन्होंने प्यार की फील्ड में कैसे गोल दागा था.
सुनील छेत्री ने एक इंटरव्यू में सोनम के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा शेयर किया था. छेत्री ने बताया कि उनकी पत्नी सोनम के पिता मेरे कोच थे. उनके घर में अक्सर मेरे बारे में बात होगी रहती होगी.
जिसके बाद सोनम को मेरे बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई. उस समय छेत्री की उम्र 18 साल थी जबकि सोनम 15 साल की थी.
उन्होंने कहा था कि सोनम अपने पिता के फोन से मेरा नंबर चुरा लिया था, जिसके बाद सोनम ने मुझे टेक्स्ट मैसेज कर कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं.
इसके बाद दोनों में मुलाकात होने लगी. कुछ सालों बाद छेत्री ने कोच सुब्रतो भट्टाचार्य से शादी के लिए बात की तो उन्होंने हां कर दिया.
सुनील छेत्री और सोनम भट्टाचार्य ने 2017 में शादी कर ली. सुनील छेत्री और उनकी वाइफ सोनम भट्टाचार्य एक दूसरे को सपोर्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ते.
सुनील और सोनम एक बच्चे के माता-पिता हैं. उनके बेटे नाम ध्रुव है.