May 16, 2024, 09:20 PM IST

सुनील छेत्री के वो धांसू रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

Kunal Kishore

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

छेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह कुवैत के खिलाफ 6 जून को होने वाले फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह देंगे.

सुनील छेत्री सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले चौथे फुटबॉलर के रूप में रिटायर होंगे. आइए जानते हैं उनके नाम और कौन से रिकॉर्ड दर्ज हैं.

सुनील छेत्री 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले एकमात्र भारतीय फुटबॉलर हैं. उन्होंने अब तक 150 मैच में 94 गोल दागे हैं.

छेत्री इंडियन सुपर लीग (ISL) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 175 मैचों में 61 गोल दागे हैं.

सुनील छेत्री ने इंटरनेशल फुटबॉल में चार हैट्रिक लगाए हैं. उनके अलावा के अप्पलराजू ही एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल में एक से ज्यादा हैट्रिक लगाए हैं.

छेत्री इकलौते ऐसे भारतीय फुटबॉलर हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग दशकों में गोल दागे हैं.

सुनील छेत्री 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बने थे.