Aug 1, 2024, 03:04 PM IST
पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है, बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता है.
मनु भाकर और सरबजोत सिंह के बाद यह पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा मेडल है. स्वप्निल ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी.
बता दें कि कुसाले का जन्म 6 अगस्त 1995 को पुणे में हुआ था और वह एक किसान परिवार से आते हैं, साल 2009 से कुसाले के शूटिंग करियर की शुरुआत हुई.
कुसाले के पिता ने महाराष्ट्र के प्राथमिक खेल कार्यक्रम क्रीड़ा प्रबोधिनी में दाखिला दिलवाया और फिर वहां 1 साल के अभ्यास के बाद निशानेबाजी को अपने खेल के रूप में चुना.
2013 में उन्हें लक्ष्य स्पोर्ट्स से स्पॉन्सरशिप मिली, साल 2015 में कुवैत में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता.
इसके बाद कुसाले शूटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए और कई मेडल हासिल किया. बता दें कि कुसाले क्रिकेट आइकन एमएस धोनी से प्रेरणा लेते हैं.
दरअसल, कुसाले भी धोनी की ही तरह रेलवे में टिकट कलेक्टर थे, कुसाले धोनी की जीवन कहानी से खुद को जोड़ कर देखते हैं.
कुसाले बताते हैं कि उन्होंने विश्व कप विजेता की बायोपिक कई बार देखी है और वह चैंपियन क्रिकेटर धोनी की शानदार उपलब्धियों की बराबरी करने की उम्मीद करते हैं.
भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.