Jun 28, 2024, 09:32 AM IST

T20 World Cup Final में पहुंच भावुक हुए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

Anamika Mishra

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार 27 जून को सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. 

जीत के लिए इंग्लैंड को 172 रनों को टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 103 रनों पर ऑल आउट हो गई. 

वहीं इस मैच को जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए. 

रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कई फैंस ने रोहित शर्मा का ये वीडियो शेयर किया है और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है. 

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में महज 39 गेंदों में 57 रन जड़कर भारत को शानदार शुरुआत दी. 

फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. 

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन में होगा. भारत ने 2007 में पहली बार ये वर्ल्ड कप जीता था.