Jul 9, 2024, 09:18 PM IST

कितनी है टीम इंडिया के नए हेड कोच Gautam Gambhir की Net Worth

Rahish Khan

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है. BCCI ने इसका ऐलान किया है.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने X पोस्ट कर Gautam Gambhir को हेड कोच बनाए जाने पर स्वागत किया.

गौतम गंभीर ने 15 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली. उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप और  2011 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. 

दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज का करियर काफी सफल रहा है. IPL में गंभीर के नेतृत्व में 3 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी जीती.

गंभीर पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमा चुके हैं. 2019 में वह पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे.

गंभीर की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास 205-250 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई जाती है.

2019 में चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये बताई थी. उनके पास 35 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं.

उन्होंने अपने क्रिकेट करियर, ब्रांड स्पॉन्सरशिप और कारोबार से उनकी संपत्ति बढ़ी है. वह एक एड के ब्रांड एंबेसडर हैं.

गंभीर ने अपने करियर में कई IPL टीमों से जुड़े हैं. पहली बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.9 करोड़ में खरीदा था.

इसके बाद वह KKR से जुड़ गए. केकेआर में उनकी सैलरी 11 करोड़ रुपये थी. लेकिन 2014 में उनकी सैलरी बढ़कर 12.5 करोड़ हो गई थी. 

गंभीर का कपड़ों का बिजनेस और रेस्तरां चेन है. इसके अलावा वह एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक भी हैं. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 19% बढ़ोतरी का अनुमान है.