Aug 12, 2024, 11:55 AM IST
ODI में 38 साल बाद टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Mohd Sabir
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली थी.
टीम इंडिया की वनडे टीम ने श्रीलंका के खिलाफ काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है और सीरीज 2-0 से गंवा दिया. जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा.
वहीं भारतीय टीम के लिए ये वनडे सीरीज इस साल की आखिरी वनडे सीरीज थी. इसके बाद टीम इंडिया को 2024 में कोई भी वनडे नहीं खेलना है.
हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है और 38 साल पुराने इतिहास को दोहराया है.
दरअसल, टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज ने इस साल यानी 2024 में वनडे में कोई भी शतक नहीं लगाया है.
इस साल भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है.
वहीं 38 साल पहले भी ऐसा हुआ था, जब किसी भी बल्लेबाज ने उस साल एक भी शतक नहीं लगाया था.
साल 1985 में टीम इंडिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 93 रनों की पारी खेली थी.
इस साल भी टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी कप्तान ने ही खेली है.
हालांकि साल 2024 में अब टीम इंडिया को एक भी मुकाबला नहीं खेलना है, जिसकी वजह से ये शर्मनाक रिकॉर्ड टीम के नाम हो गया है.
Next:
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
Click To More..