Jun 30, 2024, 01:01 AM IST
इन खिलाड़ियों के करिश्मे ने टीम इंडिया को 17 साल बाद दिलाई टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
Mohd Sabir
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल अपने नाम कर लिया है.
इस जीत में कई भारतीय दिग्गजों ने हैरतअंगेज कारनामे किए हैं, जिसकी वजह से टीम ने खिताब जीता है.
आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की जीत के हीरो कौन-कौन हैं.
टीम के लिए पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने 76 रनों दमदार पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए.
विराट कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने भी 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली.
रोहित शर्मा ने काफी लाजवाब कप्तानी की और अंत तक हार नहीं मानी. इसके अलावा कई बार उन्होंने कठिन फैसले भी लिए हैं.
इसके अलावा आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का एक हैरअंगेज कैच लपका था, जो टीम के लिए बेहद जरूरी था.
वहीं हार्दिक पांड्या ने पारी के आखिरी ओवर में 16 रनों को डिफेंड किया और मिलर को भी चलता किया.
अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने भी काफी घातक गेंदबाजी है.
Next:
T20 World Cup के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 धांसू कप्तान
Click To More..