Sep 9, 2024, 11:43 AM IST

Test की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर करने वाली टीमें

Mohd Sabir

श्रीलंका

श्रीलंका की टेस्ट टीम ने एक पारी में भारत के खिलाफ 1997 में  6 विकेट पर 952 रनों का स्कोर किया था. उसके बाद टीम ने भारत के खिलाफ ही 2009 में 7 विकेट पर 760 रनों का स्कोर बनाया था. 

इंग्लैंड

इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने एक पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में 7 विकेट पर 903 रन बनाए हैं. उसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 में 849 रन बनाए थे. 

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 1958 में 3 विकेट पर 790 रनों का स्कोर किया था. 

पाकिस्तान

पाकस्तान की टेस्ट टीम ने एक पारी में श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 6 विकेट पर 765 रनों बनाए थे. 

भारत

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 2016 में 7 विकेट पर 759 रन बनाए थे. भारत स्कोर लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.