Nov 20, 2023, 02:25 PM IST

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीमें

DNA WEB DESK

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी, तब पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. 

उसके बाद से कई टीमों ने वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं. आइए देखते हैं कि साल 1975 से 2023 तक कितने टीमों ने खिताब अपने नाम किया है.

वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप इतिहास का पहला यानी 1975 में खिताब अपने नाम किया था. 

उसके बाद साल 1979 में भी वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. 

वहीं साल 1983 में भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार साल 1987 में वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी.

उसके बाद पाकिस्तान ने साल 1992 में खिताब अपने नाम किया. 

साल 1996 में श्रीलंका पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम बनी थी. 

साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा खिताब अपने कब्जे में लिया था. 

उसके अगले वर्ल्ड कप यानी साल 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम बनी थी. 

वहीं साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई थी. 

उसके बाद टीम इंडिया ने साल 2011 में दोबारा खिताब अपने नाम किया था.

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में पांचवी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

साल 2019 में इंग्लैंड टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम बनी थी. 

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन टीम बन गई हैं.