Oct 26, 2023, 03:25 PM IST

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

DNA WEB DESK

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम है. 

मैक्कुलम ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है, जो साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था.

ब्रेंडन मैकुलम का नाम इस लिस्ट में कई बार है. उन्होंने साल 2007 में 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.

श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूस ने साल 2015 में सिर्फ 20 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.

ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2015 में 21 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था. 

पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज मार्क बाउचर ने साल 2007 में 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

ब्रेंडन मैकुलम ने तीसरी बार 21 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाया था. 

मार्क बाउचर ने साल 2007 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक 22 गेंदों में किया था

पूर्व श्रीलंकाई दिनेश चंदीमल ने साल 2015 में 22 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. 

ब्रेंडन मैकुलम ने वर्ल्ड कप में चार बार सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने साल 2015 में 22 गेंदों में भी अर्धशतक लगाया हुआ है.