Jun 20, 2024, 12:19 AM IST

पाकिस्तान क्रिकट टीम के लिए खेल चुके हैं ये गैर-मुस्लिम खिलाड़ी, एक को कबूल करना पड़ा था इस्लाम!

Mohd Sabir

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है, जहां की क्रिकेट टीम में ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स ही खेलते हैं.

लेकिन पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए गैर-मुस्लिम खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट खेला है और काफी नाम कमाया है. 

लेकिन इनमें से कई ऐसे भी ही हैं, जिनको धर्म की वजह से ज्यादा मौके नहीं दिए गए. 

इतना ही नहीं एक खिलाड़ी ने इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया था. 

पाकिस्तान के लिए पहले हिंदू क्रिकेटर अनिल दलपत हैं, जो टीम के लिए बतौर विकेटकीपर खेलते थे. 

उसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम दानिश कनेरिया का है, जो एक हिंदू धर्म के हैं. हालांकि उन्होंने ये कहा था कि पाकिस्तान में हिंदू या किसी और धर्म के खिलाड़ी के साथ खराब व्यवहार होता था. 

वालिस मैथियास भी गैर-मुस्लिम थे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला हुआ है. 

डंकन अल्बर्ट शार्प भी गैर-मुस्लिम होते हुए पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. 

एटोआ डिसूजा ने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला हुआ है, जो गैर-मुस्लिम थे.

पाकिस्तान के लिए सोहेल फजल ने भी खेला हुआ है, जो ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते थे. 

वहीं पाकिस्तान के यूसुफ योहाना ने अपना धर्म बदल लिया था और इस्लाम कबूल करके अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रख लिया था. उसके बाद उनका करियर काफी बड़ा हो गया और उन्होंने काफी दमदार प्रदर्शन भी किया था.