Aug 17, 2024, 02:15 PM IST

गेंदबाजी के वो 6 महारिकॉर्ड जिसका टूटना है नामुमकिन

Mohd Sabir

आज आपको गेंदबाजी के कुछ ऐसे महारिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपने सुने ही नहीं होंगे. 

आइए जानते हैं कि वो गेंदबाजी के महारिकॉर्ड्स कौनसे हैं. 

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने किसी एक साल (2001) में सबसे ज्यादा 136 विकेट चटकाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है. 

किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट शाकिब अल हसन ने लिए हैं. उन्होंने शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में कुल 252 विकेट चटकाए हैं. 

मुथैया मुरलीधरन ने सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 63,132 गेंदें फेंकी हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी असंभव है. 

वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श ने 5 बार बल्लेबाजों की हिट विकेट करवाया है. इस दशक में ये रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है. 

मुथैया मुरलीधरन ने सभी फॉर्मेट के क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा 1327 विकेट लिए है. इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नहीं हैं. 

जिम लेकर, अनिल कुंबले और अजाज पटेल ने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं. इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सकता है. हालांकि इसकी बराबरी हो सकती है.