Jul 28, 2024, 12:45 PM IST
कौन था क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब अंपायर?
Mohd Sabir
क्रिकेट अंपायर बनने के लिए काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ती है.
क्योंकि क्रिकेट में अंपायर का फैसला ही सबसे ज्यादा जरूरी होता है.
वहीं आज आपको ऐसे ही अंपायर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर में काफी खराब अपंयारिंग की है.
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टीव बकनर ने क्रिकेट करियर के बाद अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखा था.
हालांकि स्टीव बकनर को ही लोग सबसे खराब अंपायर बुलाते हैं. उन्होंने 128 टेस्ट और 182 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है.
दरअसल, ऐसा भी कहा जाता है कि सचिन तेंदुलकर के कुछ शतक स्टीव के कारण ही पूरे नहीं हो सके हैं.
स्टीव ने कई मौको पर सचिन को गलत आउट दिया है. फिर वो दुनिया के सबसे खराब अपंयार बन गए.
इतना ही नहीं भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में स्टीव ने बेहद निराशजनक अपंयारिंग की थी.
Next:
Paris Olympics 2024 में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी एथलीट्स
Click To More..