Sep 17, 2024, 01:56 PM IST

Test मैच 5 दिन से पहले खत्म होने पर क्या कटती है अंपायर्स की सैलरी?

Mohd Sabir

क्रिकेट में बिना अंपायर्स के मुकाबला होना असंभव है. बिना अंपायर्स के हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. 

एक मैच में कुल 4 अंपायर्स होते हैं, दो फील्ड अंपायर, और एक थर्ड और फोर्थ अंपायर होता है. इसके अलावा एक रेफरी भी होता है. 

वहीं टेस्ट क्रिकेट में मुकाबले अक्सर कड़ी धूप में होते हैं, तो ऐसे में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स भी मैदान पर 6 घंटे तक खड़े रहते हैं. 

आज हम आपको एक दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं  कि अगर टेस्ट मैच 5 दिन से पहले खत्म हो जाता है, तो क्या अंपायर्स की सैलरी में भी कटती है?

आइए जानते हैं कि अगर 5 दिन से पहले टेस्ट मैच खत्म होता है, तो अंपायर की सैलरी कितनी कटती है?

एक टेस्ट मैच के लिए अंपायर्स को करीब 5000 डॉलर यानी लगभग 4 लाख रुपये सैलरी मिलती है. 

बता दें कि अगर कोई टेस्ट मैच 5 दिन से पहले खत्म हो जाता है, तो ऐसे में अंपायर्स की सैलरी में कटौती नहीं होगी. 

अंपायर्स को पूरे 5 दिन की सैलरी मिलेगी. भले ही मुकाबला 3 या 4 दिन में खत्म हो जाए.