Feb 9, 2024, 11:24 AM IST

Under-19 में भारत को पहली बार इन खिलाड़ियों ने बनाया था वर्ल्ड चैंपियन

Mohammad Sabir

भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ बतौर अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल थे. हालांकि कैफ को वर्ल्ड कप जीतने के सिर्फ दो महीने बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया था. 

मनीष शर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में थे. मनीष ने काफी घरेलु क्रिकेट खेला था.

टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के वर्ल्ड कप विजेता रवनीत रिकी को इंटरनेशन क्रिकेट खेलना का मौका नहीं मिल सका था. हालांकि रिकी ने घरेलु क्रिकेट में अपना काफी योगदान दिया था. 

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 की विजेता टीम का हिस्सा थे. युवराज को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था. 

रीतिंदर सिंह सोढ़ी ने एक बॉलिंग ऑलराउंडर की भुमिका निभाई थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में रीतिंदर प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुने गए थे.

नीरज पटेल ने भी उस दौरान टीम का हिस्सा थे और उसके बाद नीरज ने इंडिया ए टीम में अपना जगह बना ली थी. 

वेणुगोपाल राव वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 16 ही वनडे मुकाबले खेले हैं.

अजय रत्रा को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल गया था. उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था. जहां उन्होंने शानदार शतक लगाया था.

अनुप दवे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में काफी शानदार गेंदबाजी की थी और उस दौरान वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.

मृत्युंजय त्रिपाठी वर्ल्ड कप में बतौर गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा थे. वो साल 2004 में ही क्रिकेट से दूर हो गए थे.

शलभ श्रीवास्तव ने वर्ल्ड कप के बाद घरेलु क्रिकेट में कदम रखा. इसके बाद वो आईपीएल 2010 और 2011 में भी नजर आए थे.