Virat-Rohit वनडे और टेस्ट से कब लेंगे संन्यास? पूर्व भारतीय कोच ने खोला सीक्रेट
Mohd Sabir
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
हालांकि रोहित-विराट अभी टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन फैंस के मन में डर बना हुआ है कि दोनों दिग्गज जल्द ही इन फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं.
इस बीच पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर ने रोहित और विराट के संन्यास का एक सीक्रेट खोला है.
दरअसल, संजय ने बताया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा कब तक टेस्ट और वनडे खेल सकते हैं.
संजय बांगर ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा तब तक क्रिकेट खेलेंगे, जब तक उनका शरीर और फिटनेस साथ देगा. सचिन ने भी 40 की उम्र तक क्रिकेट खेला है. राहुल द्रविड़ भी इतनी उम्र में खेल चुके हैं."
उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही है. मुझे ऐसा लगता है कि सबसे आखिरी में टेस्ट से संन्यास लेंगे. विराट अगले 5 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं."
संजय बांगर ने आगे कहा, "रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है और वो अब टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे."
बता दें कि विराट और रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2027 को अपना लक्ष्य बनाए हुए हैं और इसके बाद वो वनडे से संन्यास ले सकते हैं.