Jul 22, 2024, 06:27 PM IST

Olympics में कब हुई महिलाओं की एंट्री?

Mohd Sabir

ओलंपिक की शुरुआत साल 1896 से हुई थी और उस दौरान सिर्फ 14 देशों ने हिस्सा लिया था. 

वहीं ओलंपिक की शुरुआत में महिला खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं लेती थीं. 

आइए जानते हैं कि ओलंपिक्स में कब महिलाओं की एंट्री हुई थी?

ओलंपिक के शुरुआत के 4 चार साल बाद यानी साल 1900 में पहली बार महिला एथलीट ने हिस्सा लिया था. 

ओलंपिक 1900 में कुल 26 देशों के 997 एथलीटों ने इसमें भाग लिया था, जिसमें से 22 महिला खिलाड़ी थीं. 

वहीं ओलंपिक इतिहास में  स्विट्जरलैंड की हेलन डी पोर्टालेस ने सेलिंग में गोल्ड जीता था और ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी थी.

जबकि ओलंपिक में भारत के लिए सबसे पहली भारतीय महिला एथलीट निलिमा घोष हैं. 

निलिमा घोष ने ओलंपिक 1935 में हिस्सा लिया था.लेकिन वो पहले ही राउंड से बाहर हो गई थीं.