कौन हैं अंकिता भकत जिन्होंने Paris Olympics में मचा दी धूम
Kunal Kishore
भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से किया है.
महिला तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड स्पर्धा में दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की तिकड़ी ने कमाल करते हुए भारत को क्वार्टर फाइनल का टिकट दिला दिया है.
रैंकिंग राउंड में भारत की ओर से अंकिता भकत टॉप स्कोरर रहीं. वह 666 अंक के साथ 11वें नंबर पर रहीं. वहीं भजन कौर (659) ने 22वां और दीपिका कुमारी (658) ने 23वां स्थान हासिल किया.
अंकिता के शानदार प्रदर्शन और दीपिका और भजन के सहयोग से भारत ने टीम रैकिंग में चौथा स्थान हासिल किया. भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने 2046 अंक के साथ टॉप किया.
भारत को क्वार्टर फाइनल का टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली अंकिता भकत पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में ही तीरंदाजी से दोस्ती कर ली थी.
अंकिता को शुरुआती दौर में कोलकाता के एक सर्कस मैदान में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला. आर्थिक तंगी की वजह से अच्छे उपकरण नहीं होने के बावजूद उन्होंने महफिल लूट ली.
फिर वो दौर आया जब अंकिता ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का चयन ट्रायल पास कर लिया. इसके बाद उन्होंने 2015 में वर्ल्ड तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में भाग लिया.
अंकिता का नाम पहली बार सुर्खियों में उस समय आया जब उन्होंने 2017 में अर्जेंटीना के रोसारियो में हुए युवा तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया.
अंकिता पिछले साल एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय महिला रिकर्व टीम का हिस्सा थीं. इस टीम में सिमरनजीत कौर और भजन कौर भी शामिल थीं.
26 वर्षीय अंकिता ने इस साल की शुरुआत में वर्ल्ड तीरंदाजी ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट से पेरिस का टिकट हासिल किया था.