Jul 29, 2024, 01:16 AM IST

आंख में चोट के बाद बॉक्सिंग से टूटा नाता... फिर शुरू की निशानेबाजी, जानिए कौन हैं मनु भाकर?

Kunal Kishore

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.

मनु ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज पर निशाना साधा. उन्होंने फाइनल में 221.7 का स्कोर किया. वहीं गोल्ड और सिल्वर कोरिया के निशानेबाजों ने अपने नाम किया.

मनु भाकर दूसरी बार ओलंपिक में भाग ले रही हैं. टोक्यो ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफाइंग राउंड में उनकी पिस्टल खराब हो गई थी. जिस कारण वह मेडल नहीं जीत पाई थीं.

हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर स्कूल के दिनों में मुक्केबाजी भी करती थीं. बॉक्सिंग के दौरान मनु की आंख में चोट लग गई. इस वजह से उन्हें इस खेल से नाता तोड़ना पड़ा.

स्कूलिंग के दौरान मनु ने टेनिस, स्केटिंग और मार्श आट्स के मुकाबलों में भी भाग लेती थीं. उन्होंने नेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाली 'थान टा' नाम एक मार्शल आर्ट में भी हिस्सा लिया.

मनु भाकर ने 14 साल की उम्र में निशानेबाजी में अपना करियर बनाने का फैसला किया. उस वक्त 2016 रियो ओलंपिक खत्म ही हुआ था.

उनका हमेशा साथ देने वाले पिता राम किशन भाकर ने पिस्टल खरीदकर दी और उसके बाद मनु इतिहास रचती गईं. 

मनु ने ISSF वर्ल्ड कप, यूथ ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है. उन्होंने पिछले साल एशियन गेम्स में विमेंस 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में देश को गोल्ड दिलाया था.