Aug 28, 2024, 10:47 AM IST

कौन हैं रोहन जेटली? जो बन सकते हैं BCCI सचिव

Mohd Sabir

बीसीसीआई सचिव जय शाह बीती रात यानी 27 अगस्त को निर्विरोध आईसीसी के अगले चेयरमैन चुने गए हैं. 

ऐसे में अगर जय शाह आईसीसी के लिए काम करते हुए दिखेंगे, तो सभी के मन में सवाल होंगे कि बीसीसीआई का नया सचिव कौन होगा. 

हालांकि इस रेस में रोहन जेटली का नाम सबसे आगे है, जो जय शाह के बाद अगले बीसीसीआई सेक्रेटरी बन सकते हैं.

आइए जानते हैं कि आखिर रोहन जेटली कौन है, जो बीसीसीआई के अगले नए सचिव बन सकते हैं.

रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अरुण जेटली के बेटे हैं. 

वहीं अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय है और वो अब बीसीसीआई सचिव बनने के प्रबल दावेदार हैं. 

रोहन जेटली दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष हैं. साल 2023 में उन्हें DDCA के अध्यक्ष के रूप में दोबारा निर्विरोध चुना गया था. 

रोहन साल 2020 में पहली बार दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष बने थे और अब वो बीसीसीआई में बतौर सेक्रेटरी जुड़ सकते हैं. 

रोहन जेटली ने भारत से लॉ (LLB) किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ (LLM) भी किया हुआ है.