Aug 15, 2024, 11:47 PM IST

कौन हैं सचिन तंवर जिन पर PKL ऑक्शन में हुई करोड़ों की बारिश

Kunal Kishore

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के लिए मुंबई में हुई दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. 

स्टार रेडर सचिन तंवर के लिए तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

सचिन का बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन तमिल थलाइवाज ने बोली की शुरुआत 70 लाख से की. हालांकि बिडिंग वॉर में गुजरात जायंट्स के आने के बाद उन्होंने अपना पैडल नीचे रख दिया.

सचिन के लिए यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच भी जबरदस्त जंग देखने को मिला. आखिर में तमिल थलाइवाज ने भारी भरकम बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया.

पीकेएल के सीजन-5 में गुजरात जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले सचिन तंवर डू और डाई रेड स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.

राजस्थान के चुरू जिले से आने वाले सचिन पिछले तीन सीजन में पटना पाइरेट्स की जान रहे हैं. उन्होंने पीकेएल-10 में 22 मैचों में 179 रेड प्वांइट हासिल किए थे.

सचिन तंवर पीकेएल इतिहास में 1000 हजार से ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर्स में शामिल हैं.