Sep 19, 2024, 03:21 PM IST
लाल गेंद से ही क्यों खेला जाता है Test मैच?
Mohd Sabir
टेस्ट क्रिकेट का पहल मैच साल 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
हालांकि कई दशकों के बाद वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी.
लेकिन वनडे आने से पहले टेस्ट मैच लाल गेंद से खेला जाता था और वनडे में सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है.
लेकिन सवाल ये है कि टेस्ट में लाल गेंद से ही क्यों खेला जाता है?
आइए जानते हैं कि टेस्ट में लाल गेंद का इस्तेमाल क्यों होता है.
दरअसल, टेस्ट मैच दिन के समय खेला जाता है. ऐसे में धूप में लाल गेंद देख पाना आसान होता है.
टेस्ट के एक दिन कुल 90 ओवर होते हैं, तो ऐसे में लाल गेंद सफेद गेंद की तुलना में ज्यादा टिकाऊ भी होती है.
टेस्ट में करीब 70-80 ओवर टीम लाल गेंद चल जाती है और टेस्ट में नियम भी है कि 70-80 ओवर बाद ही नई गेंद मिलती है.
Next:
घर पर लगातार सबसे ज्यादा Test सीरीज जीतने वाली टीमें
Click To More..