Jul 9, 2024, 03:40 PM IST

बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी खेल, बनेगा ऑल-वेदर Cricket Stadium

Mohd Sabir

क्रिकेट मुकाबले में अक्सर बारिश की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

हालांकि कभी-कभी बारिश के कारण क्रिकेट मैच रद्द भी हो जाता है.

कई बार तो आईसीसी इवेंट्स भी बारिश की चपेट में आ जाते है, जिसके डर से शेड्यूल बनाने में दिक्कत होती है. 

लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. 

दरअसल, दुनिया का पहला ऑल-वेदर क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा, जिससे बारिश अपनी खलल ना डाल सके. 

ऑस्ट्रेलिया के आईलैंड तस्मानिया में मैक्वारी पॉइंट स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसकी छट होगी और बारिश खेल नहीं बिगाड़ पाएगी. 

मैक्वारी पॉइंट स्टेडियम की कैपेसिटी 23,000 लोगों की होगी और इसकी छत ट्रांस्पैरेंट होगी. ताकि स्टेडियम में रोशनी भी आ सके. 

हालांकि स्टेडियम की छत उस हिसाब से बनाई जाएगी, ताकि छत पर गेंद टकराए नहीं. 

इस स्टेडियम में खास बात ये है कि क्रिकेट के अलावा यहां कॉन्सर्ट और दूसरे कार्यक्रम भी हो सकेंगे.

मैक्वारी पॉइंट स्टेडियम में 1500 लोगों के लिए फंक्शन रूम बनाया जाएगा. 

उम्मीद है कि ये स्टेडियम साल 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा.