Mar 18, 2024, 12:21 PM IST

जानें कितना है WPL और PSL की प्राइज मनी में अंतर?

Mohammad Sabir

आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब जीता है. 

इसके अलावा आरसीबी फ्रेंचाइजी ने 16 साल बाद टाइटल अपने नाम किया है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के बाद काफी भारी भरकम राशि मिली है. 

आज आपको वीमेंस प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी के अंतर के बारे में बताएंगे.

पाकिस्तीन सुपर लीग यानी पीएसएल की प्राइज मनी आईपीएल की प्राइज मनी से काफी पीछे है, जिसकी तुलना भी नहीं हो सकती है.

वहीं अगर भारतीय महिला लीग और पाकिस्तान की पुरुष लीग की तुलना करेंगे, तो डब्ल्यूपीएल प्राइज मनी पीएसएल से दोगुना है.

डब्ल्यूपीएल में विजेता टीम की प्राइज मनी 6 करोड़ रुपये हैं. 

वहीं पीएसएल में विजेता टीम की प्राइज मनी सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये हैं. 

अगर रनर-अप टीम की बात करें तो, डब्ल्यूपीएल में रनर-अप टीम को 3 करोड़ रुपये मिलते है. 

जबकि पीएसएल में रनर-अप टीम को 1.4 करोड़ रुपये ही दिए जाते हैं.