Jul 23, 2023, 06:36 PM IST
ओवर में चार विकेट लेकर पलटा था गेंम, यूं ही बने टी20 के सबसे खतरनाक गेंदबाज
DNA WEB DESK
भारतीय टीम में स्पिनर्स की एक लंबी कतार है, जिसमें एक बड़ा नाम युजवेंद्र चहल हैं.
युजवेंद्र चहल फिरकी के आगे दिग्गज बल्लेबाज तक पानी मांग जाते हैं.
चहल कई बार अपनी गेम चेंजिंग फिरकी के जाल के जरिए टीम को हार से निकाल लाते हैं.
एक ऐसा ही मैच आईपीएल 2022 का राजस्थान बनाम केकेआर का था, जिसमें चहल ने अपनी बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया का जीत दिलाई थी.
चहल ने केकेआर की पारी के दौरान 17वें ओवर में एक साथ चार विकेट लिए थे.
चहल की इस हैट्रिक के चलते राजस्थान में केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
चहल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने इस साल ड्वेन ब्रावो के 183 विकेटो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
चहल ने हाल ही में यूट्यूबर रनवीर अलाहबादिया को इंटरव्यू दिया था और टी20 विश्व कप में शामिल ने हो पाने को लेकर दुख जाहिर किया था.
चहल ने आरसीबी द्वारा रीटेन न किए जाने के रवैए को भी आश्चर्यजनक बताया था.
Next:
ये है टॉप 5 भारतीय क्रिकेटर्स जिन्होंने टेस्ट में लगाए सबसे ज्यादा शतक
Click To More..