Aug 15, 2023, 11:45 PM IST

इलेक्ट्रिक Thar देखी क्या, अगर नहीं तो देखें और जानें कितनी है धांसू

Kavita Mishra

 महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाकर तहलका मचा दिया है.

महिंद्रा ने ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को 'Vision Thar.e' को पेश किया.

महिंद्रा की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक थार NGLO-P1 प्लेटफ़ार्म पर बेस्ड है. इसके अलावा कंपनी ने 5-डोर थार.ई कॉन्सेप्ट को भी पेश किया है.

Thar.e महिंद्रा के पॉपुलर SUV THAR का बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक अवतार है. 

 इस कार में क्वाड इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जा सकता है.

जिसका मतलब है कि चारों पहियों में अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगे. 

थार का इलेक्ट्रिक वर्जन कटिंग एज हाई परफॉरमेंस AWD इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस है.

 इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडेप्टेबल, मॉड्यूलर और स्वैपेबल कंपोनेंट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

महिंद्रा ने बताया कि Thar.e की कीमत और मार्केट लॉन्च जैसी डीटेल्स को जल्द ही बताया जाएगा.