Jul 25, 2023, 08:58 PM IST

30 साल बाद अमेरिका से भी आगे होगा यूपी, हवा में उड़ती दिखेंगी गाड़ियां

DNA WEB DESK

सड़कों पर बेहताशा भीड़ के बीच रेंगती गाड़ियां लोगों की हालात खराब कर देती हैं.

लोग घंटों सड़कों पर जाम में फंसे रहते हैं. लेकिन आने वाले समय में इस जाम से निजात मिलने वाली है.

30 साल बाद अमेरिका की तरह यूपी में हवा में उड़ने वाली कारें दिखेंगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं.

AI ने तस्वीरों के जरिए बताया कि 2050 उत्तर प्रदेश किस तरह विकसित नजर आएगा.

अमेरिका की तरह यूपी में भी फ्लाइंग कारें उड़ती नजर आएंगी.

नोएडा की सड़कों पर भी फ्लाइंग कार कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी.

हाल ही में सुजुकी कंपनी ने भी फ्लाइंग कार बनाने की घोषणा की थी. अगले साल इसके उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. 

स्वीडन की कंपनी Jetson ने भी कुछ महीने पहले अपनी नई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार Jetson One को लॉन्च किया था.