आजकल हर जगह AI का इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे में अब WhatsApp ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
जल्दी Meta का ऐप AI क्लब में शामिल होने वाला है. जल्द ही भारत में कई यूजर्स को Meta AI आइकॉन नजर आने वाला है. यह AI टूल कंपनी के Llama मॉडल पर काम करेगा.
ये Meta के द्वारा डेवलप की गई एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी है. आप इस AI टूल से जो भी चाहे वो सवाल कर सकते हैं, जिनका जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा.
व्हाट्सऐप के इस फीचर से कई लोगों को बहुत फायदे होंगे. अभी हमें AI का इस्तेमाल करने के लिए अलग से ऐप इंस्टॉल करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा.
अब आपको व्हाट्सऐप में चैटिंग के साथ एक ही क्लिप पर AI का एक्सेस भी मिल जाएगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर iOS और एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है. इसे लेटेस्ट बीटा वर्जन पर एक्सेस किया जा सकता है.
Meta AI का ये फीचर आपको व्हाट्सऐप के टॉप पर एक सर्कुलर लोगो के रूप में दिखई देगा.
Meta AI के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होगी, जिस पर आप AI से कोई भी सवाल कर सकते हैं.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको टॉप पर दिख रहे सर्कुलर आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशंस एक्सेप्ट करनी होगी.
इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कई सारे प्रॉम्पट नजर आएंगे. आप इनमें से किसी भी प्रॉम्पट को चुन सकते हैं और अपना सवाल पूछ सकते हैं.