Mar 13, 2024, 09:34 PM IST

BMW XM की कीमत तीन करोड़, बनाना भूल गए SunRoof

Rahish Khan

BMW XM ने लॉन्च होते ही बाजार में धूम मचा दी है. इस गाड़ी का आकर्षक लुक और दमदार इंजन लोगों को खूब पंसद आ रहा है.

BMW XM सड़क पर चलने वाली दुनिया की कुछ सबसे पॉवरफुल कारों में से एक है.

कंपनी में इसमें 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया है. 

यह इंजन 653 बीएचपी की पॉवर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार के इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

BMW की एक्स लाइन की सबसे अच्छी SUV है, जो बीएमडब्लू के एम मोटरस्पोर्ट्स डिवीजन के सर्वश्रेष्ठ को पूरा करती है.

भारत में बीएमडब्ल्यू एक्सएम (BMW XM) की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. कंपनी इसे बाहर से इम्पोर्ट करती है. 

यह कार प्लगइन हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. बैटरी खत्म होने पर इसे इलेक्ट्रिक कार की तरह चार्ज किया जा सकता है. 

बीएमडब्ल्यू एक्सएम 69 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है. अगर टैंक को फुल कर दिया जाए तो यह लगभग 4,271 KM तक चल सकती है.

BMW XM में एक ही खामी है कि इतनी महंगी कार होने के बावजूद इसमें SunRoof नहीं दिया गया है.

बीएमडब्ल्यू एक्सएम में SunRoof नहीं होने की वजह से लोग सवाल उठा रहे हैं.