Jun 30, 2023, 02:04 PM IST

कार रहेगी कूल और माइलेज होगा जबरदस्त, फॉलो करें ये टिप्स

DNA WEB DESK

लोग इस सोच में कन्फ्यूज रहते हैं कि कैसे एसी का इस्तेमाल करते हुए भी कार का माइलेज कंट्रोल में रखा जाए. 

एसी फैन की स्पीड को 1, 2, 3 और 4 पर रखने से माइलेज पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. 

अगर कार में ज्यादा लोग हों और गर्मी ज्यादा हो तो इसे 4 पर भी कर सकते हैं वरना आम तौर पर 2 पर भी यह काफी ठीक हवा दे देता है.

ब्लोअर की स्पीड के नंबर्स के जरिए माइलेज पर न के बराबर फर्क पड़ता है.

माइलेज पर फर्क एसी कंप्रेसर के ऑन होने से पड़ता है क्योंकि तभी फ्यूल का इस्तेमाल होता है.

माइलेज पर सीधे तौर पर एसी का टेंपरेचर फर्क डालता है.

आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपने कार के एसी का टेंपरेचर कितना रखा है.

अगर टेंपरेचर सबसे कम पर होगा तो एसी कंप्रेसर को ज्यादा कूलिंग के लिए ज्यादा पावर की जरूरत होगी.

ऐसे में ज्यादा पावर की जरूरत होने पर इंजन को ज्यादा पावर सप्लाई करनी पड़ेगी, जिससे ज्याद फ्यूल खर्च होगा.