Nov 13, 2023, 09:20 AM IST

पटाखों से कार को हुआ नुकसान तो इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं

DNA WEB DESK

दिवाली के मौके पर इस साल भी पूरे देश में जमकर चलाए गए हैं पटाखे

पटाखों की वजह से कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं

ऐसी घटनाओं में कई बार आपकी कार को भी नुकसान हो सकता है ऐसे में यह जान लें कि इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा या नहीं

कार इंश्योरेंस- थर्ड पार्टी, स्टैंड अलोन और कॉम्प्रिहेंसिव टाइप के होते हैं

इनमें से आग या विस्फोट के मामलों में क्लेम तभी मिलता है जब इंश्योरेंस स्टैंडअलोन या कॉम्प्रिहेंसिव टाइप का हो

दिवाली पर अगर ऐसी किसी वजह से आपकी कार को नुकसान पहुंचा है तो आप तुरंत एजेंट से संपर्क कर सकते हैं

इसके अलावा घटना की जानकारी पुलिस को भी दें और एफआईआर भी करवाएं

घटना की पुष्टि और डैमेज की जांच के बाद एजेंट को जानकारी सही मिलती है तो क्लेम अप्रूव हो जाएगा

कार की अंदरूनी चीजों की वजह से लगने वाली आग से नुकसान होने पर नहीं मिलेगा क्लेम