Jun 15, 2023, 01:09 PM IST

अपने फोन से तुरंत डिलीट कर लें ये Apps, हो सकता है बड़ा साइबर अटैक

DNA WEB DESK

Android OS को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं और अब एक बार फिर Dr. Web के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने Android की कई ऐप्स को लेकर चेतावनी जारी की है. 

लोगों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपने फोन से ये ऐप्स हटा लें वरना उनका डाटा चोरी होने के साथ ही बैंकिग संबंधी फ्रॉड भी हो सकते हैं. 

बता दें कि इन ऐप्स को गूगल ने भी Google Play Store से हटा दिया है. ऐसे में इन्हें तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए.

बता दें कि जिन ऐप्स में मालवेयर होने का पता चला है उन्हें कुल 42 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. 

इन ऐप्स में 'SpinOK' स्पाईवेयर मॉड्यूल मौजूद था जो कि यूजर्स के टारगेट डिवाइस की जासूसी करने के साथ ही उनकी हर एक ऐक्टिविटी पर नजर रखता है. 

इन खतरनाक ऐप्स में Noizz, Zapya,VFly: video editor & video maker, MVBit- MV video status maker शामिल हैं.

इसके अलावा इन हैकिंग वाली ऐप्स में Biugo – video maker&video editor, Crazy Drop, Cashzine, Fizzo Novel, CashEM जैसी ऐप्स शामिल हैं 

Google ने जासूसी करने वाली Mission Guru, Lucky Jackpot Pusher, Domino Master को भी बैन कर दिया है.