Feb 25, 2024, 02:58 PM IST

Google बंद कर देगा GPay पेमेंट ऐप, इंडियन यूजर्स न हों परेशान 

Kavita Mishra

 गूगल पे (Google Pay App) आज के समय में लोगों की पहली पसंद है. इसका खूब इस्तेमाल होता है.

अब Google ने अपने पेमेंट ऐप GPay को बंद करने का फैसला किया है लेकिन भारतीय यूज़र्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है.

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्‍ट में बताया है कि अमेरिका में गूगल पे ऐप को वह 4 जून से बंद कर देगा.

 भारत के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल पे यहां चलता रहेगा.

 4 जून के बाद यह ऐप केवल भारत और सिंगापुर में ही काम करेगा.

टेक कंपनी का यह फैसला साल 2022 में लॉन्च हुए Google Wallet ऐप की वजह से आया है.

गूगल ने बताया कि अमेरिका मे गूगल पे के बंद होने के बाद यूजर ऐप की मदद से न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही रिसीव कर पाएंगे. 

गूगल ने अमेरिका के गूगल पे यूजर्स को 4 जून से पहले गूगल वॉलेट पर शिफ्ट होने की सलाह दी है. 

गूगल का कहना है कि वो यहां के यूजर्स को समय-समय पर अपडेट भी देता रहेगा.