May 12, 2024, 09:09 PM IST

फोन पर की इतनी लंबी बात, बन गया गिनीज रिकॉर्ड

Anamika Mishra

आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. 

टेक्नोलॉजी के इस दौर में मोबाइल फोन सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए ही नहीं बल्कि कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इससे शॉपिंग, बैंकिंग, पेमेंट, टिकट बुकिंग जैसे हर जरूरी काम किए जा सकते हैं.

अब ये गैजेट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए जरूरत बन चुका है.

आज हम आपको एक ऐसी फोन कॉल के बारे में जिसने गिनीज बुक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

सबसे देर तक चलने वाली इस फोन कॉल का रिकॉर्ड 2012 में बना था.

ये रिकॉर्ड हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के  Eric R. Brewster और Avery A. Leonard ने बनाया था.

दोनों लोगों ने करीब 46 घंटे 12 मिनट 52 सेकंड तक कॉल पर बात की थी.

इस कॉल के लिए एक नियम बनाया गया था कि दोनों 10 सेकंड से ज्यादा देर तक चुप नहीं रह सकते.

साथ ही मेंटल परेशानी से बचने के लिए हर एक घंटे में 5 मिनट का ब्रेक दिया गया था.